Thursday, March 23, 2017

Data correction for Matric Examinee

38/2017: The bseb postal will reopen from 27/03/2017 to 01/04/2017 to ensure and make correction (if any) in the name or father's name of examinees of matric exam-2017. 

मैट्रिक के एडमिट कार्ड में सुधार मौका बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के छात्रों के एडमिट कार्ड में सुधार के लिए एक और मौका दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि अंकपत्र में छात्र- छात्राओं के सही नाम और जन्मतिथि छपकर आए।

27 मार्च से एक अप्रैल तक सुधार का मौका दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने पांच दिनों के लिए पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। इसके बाद स्कूलों के प्रधान अपने-अपने स्कूल के छात्रों के एडमिट कार्ड में सुधार कर सकते हैं। प्राचार्यों को विद्यालय के संगत अभिलेख नामांकन पंजी एवं टीसी गार्ड फाइल के आधार पर ऑनलाइन संशोधन करना है।बोर्ड की वेबसाइट www.bsebbihar.com जाकर सुधार कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि छात्रों को एक मौका दिया गया है। यह अंतिम मौका है। खासकर स्कूलों के प्राचार्य समय पर छात्रों का काम कर दें। सुधार कराकर प्राचार्यों को 3 अप्रैल तक सौंप देना है। डीईओ कार्यालय से कहा गया है कि 7 अप्रैल तक बोर्ड कार्यालय भेज दें।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...