Friday, June 21, 2019

Withdraw from SBI ATM even if you don't have ATM card

बिना एटीएम कार्ड के भी कैश निकाला जा सकता है

एसबीआई के YONO ऐप पर  “योनो कैश” नाम से एक सुविधा दी जाती है. जिसके द्वारा ग्राहक बिना कार्ड के एटीएम से "योनो कैश" की सुविधा द्वारा पैसे निकाल सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए फोन में एसबीआई के YONO ऐप का इन्‍स्‍टॉल होना अनिवार्य है. 
कैसे उठाएं फायदा?
इसके लिए सबसे पहले YONO ऐप ओपन कर आपको ‘योनो कैश’ सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद उतनी नकदी राशि को एंटर करें जितने की आपको जरूरत है. अगले स्‍टेप में आपको 6 डिजिट का ट्रांजेक्शन पिन का चयन करना है. इस पिन की जरूरत एटीएम से पैसे निकालते वक्‍त पड़ेगी. इसके अलावा मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें एक ट्रांजेक्शन नंबर होगा. 
अब आगे क्‍या ?
अब आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर जाना होगा. इसके बाद एटीएम मशीन के स्‍क्रीन पर ‘योना कैश’ विकल्प चुनना है. फिर मैसेज के जरिए मिले ट्रांजेक्शन नंबर को एंटर करें.
इसके बाद निकासी राशि टाइप कर ‘योनो ऐप’ में सेलेक्ट 6 डिजिट का पिन एंटर करना है. पिन डालने के बाद आपको कैश मिल जाएगा.

ग्राहक को पिन और ट्रांजेक्‍शन नंबर दोनों की मदद से जल्‍द कैश निकाल लेना होगा वर्ना 1 घंटे के भीतर यह नंबर अवैध हो जाएंगे.

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...