All news related to Bihar Education, Different Teacher Association, Press cuttings
Monday, October 31, 2016
Temporary staff should be paid on par with regular ones
Saturday, October 29, 2016
Leave with pay is allowed now
Leave with pay is allowed, but only to those untrained teachers who have gone under training after 24 July 2016.
Thursday, October 20, 2016
Bihar TET - 2016 is scheduled
बिहार : TET की परीक्षा 17 और STET की परीक्षा 18 दिसंबर को होगी ा
--
जागरण लाइव ा
Thu, 20 Oct 2016 08:50 PM (IST)
--
बिहार बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड के मुताबिक प्रारंभिक और माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 17 एवं 18 दिसंबर को आयोजित होगी।
-
पटना [राज्य ब्यूरो]। बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टीईटी एटीईटी परीक्षाओं का एलान कर दिया है।
--
संभावित तिथि के मुताबिक प्रारंभिक और माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 17 एवं 18 दिसंबर को आयोजित होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था जल्द
तय शिड्यूल के मुताबिक शनिवार 17 दिसंबर को प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी जबकि इसके अगले दिन रविवार 18 दिसंबर को माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक परीक्षा देंगे। बोर्ड ने कहा है कि पात्रता परीक्षा के लिए ऑन लाइन आवेदन एवं परीक्षा शुल्क लेने के तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
परीक्षा समिति की साइट पर प्रवेश पत्र
ऑन लाइन आवेदन के आधार पर वैध अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी अपना हस्ताक्षर करेंगे। प्रवेश के पत्र के साथ अभ्यर्थियों को निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र या आधार कार्ड के पहचान निबंधन के साथ परीक्षा हाल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।बायोमीट्रिक से कदाचार पर अंकुश
परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के इरादे से सरकार ने बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की है। इसका फायदा यह होगा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी के अंगूठे का निशान लिया जाएगा ताकि पहचान पत्र की फोटो बदल कर उसके स्थान पर दूसरा व्यक्ति परीक्षा में शामिल न हो सके।
बारकोड ओएमआर शीट पर परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पात्रता परीक्षा बार कोड लगी ओएमआर शीट पर लेने का फैसला किया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उपस्थिति भी ओएमआर शीट पर ही ली जाएगी।
Wednesday, October 19, 2016
Tuesday, October 18, 2016
Matric Registration for Exam 2017
Monday, October 17, 2016
Saturday, October 15, 2016
Birthday celebrated
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खोड़ि समस्तीपुर मे भारत रत्न डा0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र /छात्राएँ ।