Saturday, December 31, 2016

Matric Exam form fillup from 2nd January


*दो जनवरी से भरा जाएगा मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म*

पटना। कार्यालय संवाददाता

Updated: 30-12-16 09:44 PM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। इसके तहत 2 से 11 जनवरी तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। विलंब शुल्क के साथ 12 से 16 जनवरी तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में 18 जनवरी तक शुल्क की रसीद स्कूलों को जमा कर देना है। वहीं जिला शिक्षा कार्यालय को 20 जनवरी तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास शुल्क की रसीद को जमा करनी होगी। मैट्रिक के परीक्षा फार्म शुल्क में इस बार कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। 2015 की तरह इस बार भी सामान्य कोटि के परीक्षार्थियों को कुल शुल्क 580 रुपए देने होंगे। पूर्व की तरह विलंब दंड शुल्क को बस 100 रुपये ही बढ़ाया गया है। परीक्षा शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन ही किया जाएगा।

*सेंटअप परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन :*

 मैट्रिक की परीक्षा में 15 लाख परीक्षार्थी के शामिल होने की संभावना है। स्कूलों को सेंटअप परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन ही भेज दिया गया है। सेंटअप परीक्षा में शामिल परीक्षाथिर्यो के नाम को देखकर ही परीक्षा फार्म भरा जाएगा।


*इंटर के परीक्षार्थी को रजिस्ट्रेशन का मौका*

वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के लिए जिन परीक्षार्थी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था। उन परीक्षार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का एक और मौका समिति की ओर से दिया गया है। ऐसे परीक्षार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था, वे 31 दिसंबर से दो जनवरी के बीच विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


*मैट्रिक के परीक्षा फार्म की तिथि घोषित कर दी गयी है। अभिभावक के अनुरोध पर एक बार और इंटर के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ायी गयी है।*

*आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति*

Leave with salary

Leave with salary will also be granted to madhyamik teacher.

Tuesday, December 27, 2016

Tuesday, December 20, 2016

Niyojan schedule changed

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल बदला |
-----
   
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो अ+अ-
Updated: 20-12-16 10:22 PM
--
राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पांचवें चरण के तहत चल रही शिक्षकों के नियोजन की कार्यवाही में बदलाव किया गया है। यह बदलाव छुट्टियों के साथ ही शिक्षक अभ्यर्थियों की डिग्रियों की जांच के लिए प्रमंडलों को पर्याप्त समय देने के लिए किये गये हैं।
मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के बदलाव के इस प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने स्वीकृति दे दी। जल्द ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय नया शिड्यूल जारी कर देगा। पिछले पखवाड़े इन शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल जारी किया गया था। नियोजन की कार्रवाई 13 दिसम्बर को नियोजन समितियों द्वारा मेधा सूची के अनुमोदन से शुरू हो चुका है। पहले अंतिम मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों की डिग्रियों की जांच 3 से 5 जनवरी (तीन दिन) तक होनी थी। अब इसके लिए प्रमंडलों के पास 12 दिन का समय होगा। इसके साथ ही नियोजन पत्र का वितरण 13 से 25 जनवरी के बीच किया जाना तय था, लेकिन अब चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 23 जनवरी से लेकर 3 फरवरी के बीच बांटे जायेंगे।
प्रमाण पत्रों की जांच कोशी प्रमंडल में 6 जनवरी, तिरहुत प्रमंडल में 7 जनवरी, दरभंगा प्रमंडल में 9 जनवरी, पूर्णिया प्रमंडल में 10 जनवरी, सारण प्रमंडल में 11 जनवरी, मगध प्रमंडल में 12 जनवरी, मुंगेर प्रमंडल में 13 जनवरी, भागलपुर प्रमंडल में 16 जनवरी और पटना प्रमंडल में 17 जनवरी को होगी। इसके साथ ही जिला परिषद एवं शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन 18 जनवरी, जबकि नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 19 जनवरी को किया जाएगा।
चयनित शिक्षकों को इन तिथियों में मिलेंगे नियुक्ति पत्र
प्रमंडल तिथि
पटना 03 फरवरी
कोशी 23 जनवरी
तिरहुत 24 जनवरी
दरभंगा 25 जनवरी
पूर्णिया 27 जनवरी
सारण 28 जनवरी
मगध 30 जनवरी
मुंगेर 31 जनवरी
भागलपुर 02 फरवरी

Monday, December 19, 2016

Format for salary from December 2016

Arrear format for July to Nov 2016

Format for arrear after increment in DA from 125% to 132% for the month of July to November 2016

Possibility of new degree colleges in 18 subdivisions

Extra 20 Marks

The students who will learn and speak English well, will get 20 marks extra.

Question on existing pension scheme

Salary will be given with new da

Date extended for correction in matric registration

Notice no. 82/2016
Matric registration date extended to 22 December 2016

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की होगी दोहरी जांच

    

पटना। कार्यालय संवाददाताअ+अ-

Updated: 18-12-16 09:44 PM

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बिहार बोर्ड ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब 10वीं में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की दोहरी जांच होगी। पहली जांच स्कूल के प्रधानाध्यापक करेंगे। जांच की गई सूची पर अपने हस्ताक्षर व मुहर भी लगाएंगे।

इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी उस पंजीकृत सूची की दोबारा जांच कर 22 दिसंबर को समिति को सूची सौंपेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बाबत सभी स्कूलों व डीईओ को पत्र भेज दिया है। ऐसा करने का उद्देश्य रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है।

सूची अपलोड : 2017 की मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही पंजीकरण रसीद तैयार की जाएगी। समिति की ओर से चेक लिस्ट समिति की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी गई है।

जमा करना होगा अंक पत्र : मैट्रिक व इंटर में रजिस्ट्रेशन कराने से कोई परीक्षा में नहीं बैठ सकता है। सभी स्कूलों के प्रधान को सेंटअप टेस्ट का अंक निर्धारित समय पर समिति को भेजना होगा। इसके बाद ही परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी होगा। अगर किसी बच्चे ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, और वे उस संस्थान के छात्र नहीं हैं तो इससे उसे कोई लाभ नहीं होगा। क्योंकि उनका सेंटअप का रिजल्ट संबंधित संस्थान के प्राचार्य की ओर से नहीं भेजा जाएगा। इसलिए उन बच्चों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Saturday, December 17, 2016

My mobile my atm

*Get Your Bank Mini Statements on Your Mobile Without the Internet*

Dial * 99# to do basic Banking instantly. One can check balance for accounts, mini statement where the mobile number is registered & no internet required. Below are the direct codes for banks:

* 99* 41#-State Bank of India
* 99* 42#- Punjab National Bank
* 99* 43#-HDFC Bank
* 99* 44#-ICICI Bank
* 99* 45#-AXIS Bank
* 99* 46#-Canara Bank
* 99* 47#- Bank Of India
* 99* 48#-Bank of Baroda
* 99* 49#-IDBI Bank
* 99* 50#-Union Bank of India
* 99* 51#-Central Bank of India
* 99* 52#-India Overseas Bank
* 99* 53#-Oriental Bank of Commerce
* 99* 54#-Allahabad Bank
* 99* 55#-Syndicate Bank
* 99* 56#-UCO Bank
* 99* 57#-Corporation Bank
* 99* 58#- Indian Bank
* 99* 59#-Andhra Bank
* 99* 60#- State Bank Of Hyderabad
* 99* 61#- Bank of Maharashtra
* 99* 62#- State Bank of Patiala
* 99* 63#- United Bank of India
* 99* 64#-Vijaya Bank
* 99* 65#-Dena Bank
* 99* 66#-Yes Bank
* 99* 67#-State Bank of Travancore
* 99* 68#-Kotak Mahindra Bank
* 99* 69#-IndusInd Bank
* 99* 70#- State Bank of Bikaner and Jaipur
* 99* 71#- Punjab and Sind Bank
* 99* 72#-Federal Bank
* 99* 73#-State Bank of Mysore
* 99* 74#-South Indian Bank
* 99* 75#-Karur Vysya Bank
* 99* 76#-Karnataka Bank
* 99* 77#-Tamilnad Mercantile Bank
* 99* 78#-DCB Bank
* 99* 79#- Ratnakar Bank
* 99* 80#-Nainital Bank
* 99* 81#-Janata Sahakari Bank
* 99* 82#-Mehsana Urban Co-Operative Bank
* 99* 83#-NKGSB Bank
* 99* 84#-Saraswat Bank
* 99* 85#-Apna Sahakari Bank
* 99* 86#-Bhartiya Mahila Bank
* 99* 87#- Abhyudaya Co-Operative Bank
* 99* 88#-Punjab & Maharashtra Co-operative Bank
* 99* 89#-Hasti Co-Operative Bank
* 99* 90#- Gujarat State Co-Operative Bank
* 99* 91#- Kalupur Commercial Co-Operative Bank.

Also, u can dial * 99* 99# to know your Aadhaar linking and Over Draft Status.

☝🏼 *Most useful message..*

Thursday, December 15, 2016

Thursday, December 8, 2016

सवैतनिक अवकाश

सुचना/08-12-2016
~टीईटी शिक्षकों के सबैतनिक अवकाश व 65000 हजार अप्रशिक्षित के मामले में संघ के अथक प्रयास से कोर्ट में झुकने पर विवश हुई सरकार ।

ईश्वर की असीम कृपा व बिहार के सभी शिक्षक भाई -बहन की दुआ, सहयोग से निजी संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अप्रशिक्षित टीईटी शिक्षक भाई बहन के सबैतनिक अवकाश व 65000 हजार अप्रशिक्षित शिक्षक को एक साथ अबिलम्ब प्रशिक्षण दिलवाने के लिए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ 2565/11 के द्वारा कुशल रणनीति के साथ माननीय उच्च न्यायालय पटना में कड़ा संघर्ष अनवरत जारी है । जिससे लगातार सफलता भी मिल रही है ।

माननीय न्यायमूर्ति के सख्त रुख व संघ के लगातार संघर्ष के कारण अपने आपको को कानून के शिकंजे में बुरी तरह जकड़ता हुआ देख भय से ही सही दिनांक 07-12-16 को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री आर के महाजन जी के द्वारा टीईटी शिक्षक व अप्रशिक्षित शिक्षक हित में अपना प्रतिशपथ पत्र माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है ।

प्रधान सचिव के प्रति सपथ पत्र की मुख्य बातें -

~बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल जी के नेतृत्व में संघ के कार्यकारी प्रखंड उपाध्यक्ष, जमुई सह याचिका कर्ता टीईटी शिक्षक उत्तम कुमार सहित 75 शिक्षक के द्वारा दायर केस नंबर CWJC 16775/2016  में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सरकार के स्तर पर अप्रशिक्षित शिक्षक के सबैतनिक अवकाश व सेवा कालीन प्रशिक्षण के मामले की जाँच दिनांक 17 व 19  नवम्बर 2016 को की गई ।

जिसके बाद निम्नलिखित निर्णय लिए गए ~
1- वैसे अप्रशिक्षित शिक्षकों जो NCTE से मान्यता प्राप्त निजी प्रशिक्षण संस्थानों से सत्र 2015-17 एवं सत्र 2016-18 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है उन्हें सबैतनिक अवकाश दिया जाएगा ।( प्रशिक्षण के दौरान वेतन भुगतान किया जाएगा )

2- निदेशक , शोध एवं प्रशिक्षण ने आश्वस्त किया है कि वर्ष 2020 तक राज्य के सभी अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को दूरस्थ शिक्षा एवं रेगुलर मोड में सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण दे दिया जाएगा ।

3- निदेशक , शोध एवं प्रशिक्षण ने शिक्षक नियोजन नियमावली 2015 के कंडिका 5 में कुछ कमी को देखते हुए सुधार करने का सुझाव दिया है ।

इन सब के अलावे सरकार के द्वारा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में 100 की जगह 200 सौ नामांकन करने , कई नए संस्थान खोलने आदि आदि जैसे बातों का भी उल्लेख किया गया है ।

इसके बाबजूद भी प्रधान सचिव के प्रति सपथ पत्र में कई भेग - त्रुटि रह गई है उस पर माननीय न्यायालय में दो तीन दिन में हमलोग के द्वारा भी सपथ पत्र देकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए त्वरित व पारदर्शी न्याय की अपील की जायेगी ।

जिसके बाद अगली सुनवाई 14-12-16 को होगी ।

उस दिन माननीय जज साहब इस मामले को लेकर याचिका सं CWJC 16775/2016 में अपना ऑर्डर पास कर सकते है । आदेश को BPNPSS के आग्रह पर सेम नेचर के याचिका के साथ पुरे बिहार के शिक्षक पर लागू करने की अपील माननीय कोर्ट से वरीय अधिवक्ता पी के शाही व अधिवक्ता मृतुन्जय कुमार ने की है ।

इस सन्दर्भ में आज दिनांक 08-12-16 को पटना के दैनिक जागरण, प्रभात खबर आदि अख़बार में समाचार भी प्रकाशित की गई है । पढ़ें अख़बार व आर्डर👇👇👇
धन्यवाद
आपका
आनंद कौशल सिंह
प्रदेश सचिव
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ 2565/11
मो-9122441633

Tuesday, December 6, 2016

Sunday, December 4, 2016

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...