Friday, January 20, 2017

Human chain

🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤📢

सभी  साथियों से निवेदन है कि बिहार सरकार के मद्य निषेद अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी 'मानव श्रृंखला" जो 21.01.17 को विश्व इतिहास रचने जा रही है को सफल बनायें ।
----------मुख्य बिंदु------------
👉 12:15 से 1:00 बजे तक श्रृंखला.
👉मॉक ड्रिल का 21 तक अभ्यास
👉लाइन रोड के बायीं तरफ से लगेगी.
👉कोशिश करें की बच्चे अपने साथ पानी की बोतल साथ रखें।बूढ़े बुजुर्गो भी। हो सके तो खाने के लिये भी कुछ लेना न भूले ।
----------------------------------

👉जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना प्रदेश
👉नशा की मार सबसे बड़ी मार, बर्बाद करे घर परिवार
👉जो पियेगा तारी दारू,उसका बच्चा लगायेगा, झाड़ू
👉खुद को जगा दो,नशे को भगा दो।
👉नशे में है तेरी बर्बादी,नशा छोड़ होगी आजादी।
👉शराब पीकर जाओगे,घर नहीं पहुँच पाओगे।
👉बिहार की महिला करे पुकार,नशा मुक्त हो हमारा,बिहार।
👉नशा दारू के भूत जिनपर सवार हो गइल,उन भाई के जिंदगी लाचार हो गइल।
👉मद्य पान से जो जुड़ जाता है,वह जल्दी ही मर जाता है।
👉नशा नाश का जड़ है भाई,इसका फल है अति दुखदाई।

आप सभी से अपील है की आप सब अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इस कार्यक्रम को सफल बनायें.🙏🙏

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...