Saturday, December 23, 2017

Admit card notice for inter practical exam

Friday, December 22, 2017

शिक्षक की कलम ✒स

_22.12.2017 [Kriyashil Bihar] *Siddharth Shankar*_
🔴💐🔴💐🔴💐🔴💐🔴
_*एक लाचार और बेबस शिक्षक की कलम ✒से : ~*_

_स्कूल में सब खुश थे,क्योंकि सारे बच्चे पास थे._

_जो आये, वो पास जो नहीं आये, वो भी पास._

_जिसने परीक्षा दी, वो पास जिन्होंने नहीं दी, वो भी पास._

_सब खुश....._

_बस दुखी थे तो वे अध्यापक जो इनकी इस खोखली नींव से भविष्य में होने वाले पतन को देख रहा था._

_मगर क्या करते उस सरकारी तुगलकी फरमान के आगे हम बेबस थे._
_अब बाहर थाप लगाने, अंदर हाथ रखने तक का अधिकार छीन लिया गया है हर कुम्हार से...!!_

_फिर कहते हैं, हमे बर्तन साफ, सुथरे, मजबूत और अच्छे चाहिये...ये कतई संभव नहीं !!_
                  .. _*क्रियाशील बिहार*_
                          
🔴💐🔴💐🔴💐🔴💐🔴

Wednesday, December 20, 2017

Re-print your challan

Only related to Bihar Matric/inter exam

*यदि किन्ही साथियों का मैट्रिक या इंटर का चालान प्रिंट नहीं हो पाया हो तो उसे दुबारा प्रिंट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग किया जा सकता है।*
Use this link to reprint *SBI cash eChallan*:
https://www.onlinesbi.com/prelogin/mopsremittanceform.htm

Use this link to to reprint *Allahabad bank cash eChallan*:
http://43.252.89.223:9090/SPTxtnEnquiry/

Wednesday, December 13, 2017

Information to fill matric exam form

_13.12.2017 [Kriyashil Bihar] *Siddharth Shankar*_
🔴💐🔴💐🔴💐🔴💐🔴

_*बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा -2018 का फॉर्म भरना हुआ शुरू, 19 दिसम्बर तक नहीं लगेंगे फाईन*_

*क्रियाशील बिहार// :* मैटिक वार्षिक परीक्षा-2018 के फॉर्म आज से भरे जा रहे हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 19 दिसंबर तक बगैर किसी विलंब शुल्क तथा 20 से 22 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर उपलब्ध लिंक पर स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा फॉर्म सूबे के 650 सहज वसुधा केंद्रों के माध्यम से भी भरे जाएंगे। इसकी सूची समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। वैसे विद्यालयों के प्रधान जो वसुधा केंद्रों से परीक्षा फॉर्म नहीं भरना चाहते हैं, वे समिति द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराए यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से सीधे फॉर्म भर सकते हैं।

*आरक्षित कोटि के छात्रों को 100 रुपये की छूट :-*
                फॉर्म के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति तथा बीसी वन के विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क 730 तथा अन्य वर्ग के विद्यार्थियों से 830 रुपये शुल्क लिया जाएगा। व्यावहारिक परीक्षा (गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला) में शामिल सभी कोटि के विद्यार्थियों से 25 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। बेटरमेंट और एकल विषय (अंग्रेजी) की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों से 200 रुपये अनुमति शुल्क अतिरिक्त देना होगा। यह राशि परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन स्वीकार की जाएगी। 20 से 22 दिसंबर के बीच फॉर्म सबमिट करने पर 100 रुपये विलंब शुल्क देय होगा। वहीं, फॉर्म भरने के लिए स्कूल प्रबंधन को वसुधा केंद्र में किसी तरह की राशि नहीं देनी होगी।

*स्क्रूटनी वाले परीक्षार्थियों का शुल्क होगा वापस :-*
                 बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि माध्यमिक वार्षिक परीक्षा-2017 के वैसे अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी जिन्होंने स्क्रूटनी के लिए आवेदन दिया है और परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है, वे फॉर्म भर सकते हैं। रिजल्ट प्राप्त होने की स्थिति में विद्यालय प्रधान के माध्यम से उनका परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

*पंजीयन  में  22  तक सुधार  का  अवसर : -*
               वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2018 के लिए पंजीकृत, अनुमति प्राप्त विद्यार्थी का पंजीयन प्रमाणपत्र एवं विवरणी समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसमें सुधार के लिए पोर्टल 22 दिसंबर तक खुला रहेगा। पोर्टल पर छात्र-छात्रओं की आरक्षण कोटि तथा नियमित या स्वतंत्र कोटि में सुधार नहीं होगा। अन्य सभी त्रुटियों के सुधार स्वीकार्य होंगे। वार्षिक परीक्षा 2016 और 2017 में उत्तीर्ण परीक्षार्थी किसी एक अथवा उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक को समुन्नत करने के लिए नया रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे। उनका फॉर्म पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर पर ही स्वीकार किया जाएगा।

*विशेष असुविधा पर लें हेल्पलाइन की सहायता :-*
                 बिहार बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने में किसी तरह की परेशानी होने पर विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
Email ID : -bseb.helpdesk@gmail.com के माध्यम से भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
*बिहार बोर्ड का हेल्पलाइन नंबर :-* 0612-2222513, 2232074, 2232227, 2232239, 2232257,
7835049878,7835049877,7835049879..पर संपर्क कर सकते हैं।_

                        _*क्रियाशील बिहार*_
                          
🔴💐🔴💐🔴💐🔴💐🔴

Monday, November 20, 2017

Registration date for Matric and Inter is extended

Once again registration date is extended to finish the correction work of Secondary and Higher secondary students in Bihar.

It was started from 14th November 2017.
But due to some issue in web portal, the work begin on 18th November.
The server was down on 19th November (Sunday). Once again it worked on 20th November 2017. During this period the date to correct inter registration was extended for one more day up to 21st November 2017.

Now date is extended up to 25th November 2017 for registration correction of both the secondary and higher secondary students.

आंदोलन ऐसा भी होता है

लोग पूछ रहे - *आंदोलन ऐसा भी होता है*
गांव में चौपाल के निकट अध्यापकों ने दो गायें बांध दी. एक को थोड़ा - सा सूखा भूसा डाल दिया और दूसरे को हरा- हरा चारा.
ग्रामीण भौचक ये सब देख रहे थे. एक ने पूछ लिया-" मास्टर साहब, ये क्या कर रहे ? एक को हरा चारा और दूजे को थोड़ा सा सूखा भूसा? "
मास्टर साहब ने कोई जवाब नहीं दिया.उसने हाथ जोड़कर केवल विनती की कि आप तो इन गायों को देखते रहो.ये गायें क्या करती हैं?
जिस गाय को हरा चारा मिला था वो तो मस्त मजे से मुंह भरकर चारे खा रही थी और जिसे भूसा डाला गया था, वो बार-बार हरे चारे की तरफ लपकने की कोशिश करती पर रस्सी से जकड़े जाने के कारण उसका थूथन वहां तक नहीं पहुंचता. थक हारकर उस मास्टर साहब की तरफ देखती जिन्होंने दूसरी को हरा चारा डाला था और इसको थोड़ा सा सूखा भूसा.
ग्रामीणों को गायों से बड़ा प्यार होता है.एक से रहा नहीं गया , वे मास्टर साहब पर बरस पड़े- " ये क्या कर रहे मास्टर साहब? एक को हरा चारा डाल दिया और दूसरे को थोड़ा सा सूखा भूसा? यदि आपको ऐसा ही करना था तो इनको पास- पास नही बांधना था. ताकि हरा चारा देखकर उसको अपने सूखे भूसे पर तरस ते नहीं आता?
मास्साब ने उत्तर दिया- " चाचाजी, देखिएगा जिसको सूखा भूसा दिया है वो भी ५ लीटर दूध देगी और जिसको हरा चारा डाला है वो भी."
अब तो चौपाल में बैठे लोगों का सब्र जवाब दे गया. एक साथ मास्टर साहब पर टूट पड़े, बोलने लगे- " मास्टर साहब, हम जानते हैं कि आप मास्टर साहब हैं. हमारे बच्चों को पढ़ाते हैं. परंतु इसका मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी बोलोगे और हम मान लेंगे? जिसको थोड़ा सा सूखा डाला है वो भला ५ लीटर दूध कैसे देगी ?"
" देगी. इसलिए देगी क्योंकि एक का नाम श्यामा है और दूसरे का नाम गौरी. श्यामा सूखा भूसा खाकर भी ५ लीटर दूध देगी"
मास्टर साहब ने जवाब दिया.
पंचों से रहा नहीं गया. उनका गुस्सा फूट पड़ा. पूछा- " नाम अलग होने मात्र से ये गाय थोड़ा सा सूखा भूसा खाकर ५ लीटर दूध कैसे दे सकती है? " हम लोगों को बेवकूफ समझ लिया है क्या? "
मास्टर साहब को इसी क्षण का इंतजार था. मास्टर साहब खड़े हुए, दोनों हाथ जोड़े और चौपाल की ओर मुखातिब होते हुए अपनी विनती सुनाई-
"सरकार एक ही स्कूल में, एक समान योग्यता के बावजूद , एक ही काम के लिए पिछले 12 वर्षों से अलग - अलग वेतन दे रही है. अंतर सिर्फ इतना है कि किसी का नाम शिक्षाकर्मी, अध्यापक , संविदा शिक्षक , अतिथि शिक्षक,नियोजित शिक्षक है तो किसी का शिक्षक. जब- जब इन सताए हुए लोगों ने सरकार के सामने अपनी बात रखनी  चाहि थी बिहार सरकार ने इनकी बात को दमन, छल और विश्वासघात के सहारे दबाने की कोशिश कर रही हैं. इस बार भी ये सताए हुए लोग शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे तो सरकार ने लाठी मारकर हटा दिया और हजारों लोगों को जेल में डाल दिया . यही नहीं धरना की अनुमति देने में भी सख्त आदेश विरोध में निकलती है, आप बताओ सरकार को ऐसा करना चाहिए क्या? एक ही काम के लिए अलग- अलग वेतन देना चाहिए क्या? अपना अधिकार मांगने पर लाठी मारना चाहिए था क्या ?"
पंचों ने बहुत धैर्य के साथ सुनने के बाद पूछा," हमने तो सुना था कि आप लोगों को बहुत कुछ दिया है .अभी पुराने मास्टर साहब के बराबर नहीं दिया क्या? "
मास्टर साहब ने कहा- " दिया होता तो क्या हम उन मास्टर साहब से भी अधिक मांगने के लिए लड़ रहे हैं ? क्या हम नहीं जानते कि हमें उनसे ज्यादा नहीं मिलेगा. हमें तो अभी उनका आधा भी नहीं मिल रहा है. हम तो सरकार से वो वेतन मांग रहे हैं जो सरकार ने शिक्षकों को आज से ९ साल पहले २००६ में ही दे चुकी है. ९ साल पीछे का वेतन भी सरकार हमकों आज नहीं दे रही है,इसलिए हमें लड़ना पड़ रहा है."
इधर मास्टर साहब और पंच लोग बातों में मसगूल थे और उधर देखते क्या हैं कि गाय रस्सी तोड़कर दूसरे गाय के साथ हरा चारा खा रही थी.
सभी पंचों ने एक दूसरे की तरफ देखते हुए कहा- " ये सरकार तो बहुत अन्याय कर रही इन पर. जब योग्यता और काम समान है तो वेतन अलग- अलग क्यों दे रही ? हम सभी को इनका साथ देना चाहिए. जब हम बेजुबान प्राणियों के साथ असमानता नहीं देख सकते तो फिर ये मास्टर साहब तो हमारे ही भाई- बंधु हैं.हम सब भी इनका साथ देंगे.
यह खबर जब मीडिया के बंधुओं तक पहुंची तो मीडिया के बंधु भी आश्चर्य में पड़ गये और पूछने लगे - " *आंदोलन ऐसा भी होता है*?

Saturday, November 18, 2017

No communication

The website portal administrator has given many ways to communicate:
1. Via many basic phone numbers, which always show busy. One no. 0612-2222513 is only ringing but not being picked up.
2. Email that bounce back the mail sent due to inbox full.

So how to share problems to them, how to get help?

No bodies can answer the question. Please do comment  below, if you have any solution.

A new Registration issue today

Today morning I tried to go to registration correction work and found that I can't even login to my portal.


Headmasters headache regarding registration work

Last year, Headmasters of high and inter School did the registration within one month. As all the forms applied by students were with them. All the details are in application form with their photo and signature.

This year board given responsibility of registration to an agency. So the forms were given to agency to do  registration. They worked since last five months and finally once again the registration work has been given back to Headmasters.

Now a lot of problems are faced by headmasters because they do not have hard copy of registration form applied by students. The application given by students were handover to the said agency. And now headmasters have neither photo nor signature of students.

A lot of registration forms are missing photo and signature of candidates.

In this way they are worried about completion of registration within stipulated time of 21st November 2017.

One more big problem the headmasters are facing that they couldn't even email their issue because of the picture shown below.

Date extended for inter registration

Headmasters are worried

Headmasters are worried to print two copies after downloading registration forms. Cyber cafe asks 25 to 30 rupees for each student.

रजिस्ट्रेशन में फोटो और हस्ताक्षर गायब

रजिस्ट्रेशन में फोटो और हस्ताक्षर गायब
कैसे पूर्ण हो २० नवंबर तक मैट्रिक एवं इन्टर का रजिस्ट्रेशन ।


Photo and signature uploaded upside down

Tuesday, November 14, 2017

Saturday, August 19, 2017

Registration date extended in flood area

Date extended for registration of matric 2018 and inter 2018 examine.

Registration form for intermediate can be submitted to agency till 7 September 2017.

Registration form for matric 2018 can be submitted to agency up to 9 September 2018 without late fee.


Flood areas are :

Araria, Paschim champaran (Betiah), Purvi Champaran (Motihari), Sitamarhi, Kishanganj, Supaul, Madhepura, Madhubani, Katihar, Saharsa, Gopalganj, Darbhanga, Khagaria, Sheohar, Saran, Muzaffarpur, Bhagalpur, Samastipur.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...