Sunday, March 31, 2019

Samastipur Inter - 2019 Topper


NOU - For selection of colleges


District wise Inter 2019 Result


Admission Notice - Patna Women's College


Commerce Topper - Inter 2019


Science Topper - Inter 2019


Arts Topper - Inter 2019


Shivhar Inter-2019 Topper





Sitamarhi Inter-2019 Topper


PR136-2019


Admission Notice - IIT KHARAGPUR


Friday, March 29, 2019

Links to see result of Inter 2019

www.biharboardonline.bihar.gov.in
https://www.bsebinteredu.in/Result/index
bsebbihar.com


Best working link till now:
http://bihar-12th-result.indiaresults.com/br/bseb/class-12-all-result-2019/query.htm

PR135-2019

Result announced for D.El.Ed. 2019

पुस्तकालयाध्यक्षों पर लगी रोक हटी


Change in exam center for JNV Birouli



Four steps to follow to see inter result

bihar board 12th result 2019: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2019 का ऐलान कल होगा। करीब 13 लाख विद्यार्थी इन नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छात्र इन नतीजों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। 
इसके लिए आप www.livehindustan.com पर लॉग इन करें। 
1. livehindustan.com के होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करें। 
2. रिजल्ट पेज खुलने के बाद बिहार बोर्ड रिजल्ट 2019 पर क्लिक करें। 
3. यहां बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स 'बिहार बोर्ड 12 वीं साइंस 2019 का रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें,  कॉमर्स के स्टूडेंट्स 'बिहार बोर्ड (कॉमर्स) : 12 वीं 2019 का रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें और आर्ट्स के स्टूडेंट्स 'बिहार बोर्ड (आर्ट्स) : 12 वीं 2019 का रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें। 
4. क्लिक करने के बाद आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट के रिजल्ट पेज पर चले जाएंगे। यहां आप अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 
Regards-
https://m.livehindustan.com/career/story-bihar-board-12th-result-2019-bseb-inter-results-on-30-march-check-score-card-in-4-steps-2466940.html

Notice to apply online for moulavi and fokania exam 2019


EPEW - Hope for the decision in next week


Saturday, March 23, 2019

Inter copies submission started


23 March

Art by - Ajit Pandit, Teacher (Fine Art), Sampato Devi Project Girls Inter School, GOHI, Warisnagar, Samastipur


तीन युवा परिंदे उड़े तो आसमान रो पड़ा...
वो हंस रहे थे मगर, हिन्दुस्तान रो पड़ा...

जिए तो खूब जिए और मरे तो खूब मरे,
महाविदाई पर सतलुज का श्मशान रो पड़ा...

गर्दनों के गुलाबों ने किया माँ का अभिषेक,
ओज भरी कुर्बानी पर सारा जहान रो पड़ा...

इंसानों को तो रोना ही था बहुत मगर,
बड़े भाइयों के थमने पर तूफ़ान रो पड़ा...

भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु दिलों में हैं,
२३ मार्च को अखिल भारत महान रो पड़ा...

     💐🙏🏻   शहीदों को नमन 🙏🏻 💐

Friday, March 22, 2019

Ae Bihar tu bemisal

*22 मार्च बिहार दिवस*
ऐ बिहार, तू बेमिसाल
तुझ से हैं हम तुझमें मगन

शत शत नमन तुझे शत शत नमन|


हरियाली तेरे कदम चूमती

बहती पावन पवित्र गंगा

सीमा पर तुझको घेरे है

अवध झारखंड और बंगा

देकर कुर्बानी प्राणों की

सचिवालय पर लहरा दिया तिरंगा

आओ संभालें इसका चैन औ’ अमन

शत शत नमन तुझे शत शत नमन|१|


शून्य का जिसने ज्ञान दिया

खगोल का प्रमाण दिया

उस महान आर्यभट्ट को

तूने ही तो जन्म दिया

पाणिनी की व्याकरण दी

चाणक्य की दी कूटनीति

आओ समेटें गौरव इसका करके जतन

शत शत नमन तुझे शत शत नमन|२|


गौतम बुद्ध ने पाया ज्ञान

बोध गया बन गया महान

वैशाली की धरती ने

जैन महावीर का दिया दान

अशोक स्तम्भ बना राष्ट्र चिन्ह

भारत को मिल गई पहचान

आओ रौशन करें प्रांत औ’ वतन

शत शत नमन तुझे शत शत नमन|३|


विश्वविद्यालय नालंदा का

ज्ञान का था भवन प्रथम

वैशाली तन्त्र लिच्छवियों का

विश्व का था गणतन्त्र प्रथम

आरा के वीर कुँवर सिंह ने फूँका

आजादी का बिगुल प्रथम

आओ सहेज लें आजाद गगन

शत शत नमन तुझे शत शत नमन|४|


चम्पारण का नील आन्दोलन

सत्याग्रह गाँधी का था प्रथम

छपरा के अनुपम राजेन्द्र

राष्ट्रपति देशरत्न बने प्रथम

पटना साहिब के गोविन्द सिंह

गुरु सिखों के बने दशम्

आओ निहारें जगमग रतन

शत शत नमन तुझे शत शत नमन|५|


रेणु ,दिवाकर, बेनीपूरी हैं बिहार की शान

कवि कोकिल विद्यापति का, मधुबनी में धाम

सांस्कृतिक महोत्सव देता राजगीर को मान

विश्व प्रसिद्ध पशु मेले में सोनपूर का नाम

मधुबनी की चित्रकला है बिहार की आन

बोधगया में विश्व का मोक्षदायिनी धाम

आओ गर्व से सर ऊँचा करें हम

बनाएँ बिहार को सुंदर चमन

शत शत नमन तुझे शत शत नमन|६|

*बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*

Bihar Divas - 22 March

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने बिहार के स्थापना दिवस पर अपने शुभकामना संदेश में शुक्रवार को कहा,  “वीरों और महापुरुषों की धरती के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी कामना है प्रगति के पथ पर बढ़ चला यह  प्रदेश विकास के लिए नए मानदंड स्थापित करता रहे।” 

उल्लेखनीय है कि बिहार की स्थापना 22 मार्च 1912 में हुई थी। बिहार को राज्य का दर्जा 26 जनवरी 1950 को मिला।
बिहार दिवस के मौक पर सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने भी बधाई दी। सीएम ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष और राजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर बिहार दिवस की बधाई दीं। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- बिहार दिवस के अवसर पर सभी प्रदेश वासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई। आपसी प्रेम, विश्वास, भाईचारे, सामाजिक समरसता, एवं धार्मिक सद्भाव बनाकर रखते हुए हम सभी बिहार की उन्नति, प्रगति, विकास और समृद्धि में निरंतर योगदान करते रहेंगे। आइये मिलकर बिहार के गौरव को आगे बढ़ाएं।

Regards-
https://www.livehindustan.com/bihar/story-bihar-day-today-cm-nitish-kumar-and-tejashwi-yadav-congratulates-2456177.html

Monday, March 18, 2019

No relief for ACID Attackers : SC


Vacancy for 270 scientists


PR133-2019

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा २०१९ के मुल्यांकन केन्द्र पर स्थानीय सितर पर नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक कोड आवंटित करने के संबंध में


पबजी गेम से सावधान


Sunday, March 17, 2019

Letter no. K363 dated 17-Mar-2019

माध्यमिक परीक्षा २०१९ के मुल्यांकन संबंध में एवं प्रति कम्प्यूटर ऑपरेटर ४००-५०० की दर से भुगतान के संबंध में निदेश


Saturday, March 16, 2019

Vacancy - Magadh College of Education


PR132-2019

इन्टरमीडिएट मुल्यांकन से विरमित शिक्षकों को माध्यमिक परीक्षा के मुल्यांकन हेतु प्रतिनियुक्तकरने एवं स्थानीय स्तर पर नियुक्त सह परीक्षकों के लिये शिक्षक कोड generate करने के संबंध में

17 March in history

इतिहास में 17 मार्च के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं थीं. इन घटनाओं में दक्षिण अफ्रीका में रंग भेद के नियम का खत्‍म होना और भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्‍पना चावला का जन्‍म शामिल हैं.
17 मार्च 1906 ताइवान में आए भूकंप में तकरीबन 1200 लोगों की मौत हो गई.
17 मार्च 1942 दुनिया में कला के बेहतरीन संग्रहों में से एक नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट को अमेरिका में राष्‍ट्रपति फ्रैंकलिन डी रुजवलेट द्वारा खोला गया.
17 मार्च 1962 में भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्‍पना चावला का जन्‍म हरियाणा के करनाल जिले में हुआ था.
17 मार्च 1978 में आज के दिन दक्षिणी लेबनान पर इजरायल के हमले के चलते हजारों फ़िलिस्तीनी को अपने घर बार छोड़ कर भागना पडा था.
17 मार्च 1990 में बैटमिंटन प्‍लेयर साइना नेहवाल का जन्‍म हुआ था.
17 मार्च 1994 रूस द्वारा नाटो की शान्ति सहयोग योजना में शामिल होने का निर्णय लिया गया.
17 मार्च 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने इसी दिन लीबिया में नो फ्लाई ज़ोन बनाने हेतु एक प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई. इस प्रस्ताव का आधार बना कर पश्चिमी देशों ने लीबिया में चल रहे गृह युद्ध में हस्तक्षेप किया और लीबिया में कर्नल मुम्मर गद्दाफी के प्रभुत्व वाली सरकार को गिरा दिया

Regards-
https://aajtak.intoday.in/education/story/17-march-day-in-world-and-india-history-1-803593.html

Admission notice KVS

Online registration for admission to class I and above except XI 
Link: http://kvsonlineadmission.in/apps
http://www.kvsangathan.nic.in/

Friday, March 15, 2019

PR131-2019

इन्टरमीडिएट परीक्षा २०१९ के भौतिकी, रसायन एवं गणित विषय के अवार्डशीट एवं मार्क्सफ्वायल हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा हस्ताक्षर संबंधित  सूचना एवं कोऑर्डिनेटर तथा प्रधान परीक्षक के पारिश्रमिक की बढ़ोत्तरी के संबंध में

16 March in history

इतिहास के पन्‍ने में 16 मार्च के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुई, जिनमें केमिकल हथियार बनाए जाना और अंतरिक्ष स्टेशन मीर पर नासा के अंतरिक्ष यात्री का पहुंचना शामिल है.

1910 16 मार्च: भारतीय क्रिकेट कप्तान इफ्तिखार अली खान का जन्म हुआ ।

1942 16 मार्च: V-2 रॉकेट का लांच किया गया, लेकिन उसी दौरान इसमें ब्‍लास्‍ट हो गया.

1966 16 मार्च: अमेरिका ने मानवयुक्त अंतरिक्ष यान जेमिनी 8 लांच किया.

1976 16 मार्च: आठ सालों तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और 13 वर्षों तक लेबर पार्टी के नेता रहे, हैरल्ड विल्सन ने त्यागपत्र देकर सबको चौंका दिया था

1988 16 मार्च: जहरीली गैस को किस तरह केमिकल हथियार बनाया जा सकता है, इसका पता चला. जब इराक ने अपने ही हजारों कुर्द नागरिकों को रासायनिक हथियार से मार दिया.

1982 16 मार्च: रूस ने पश्चिम यूरोप में नए परमाणु मिसाइलों की तैनाती रोकने की घोषणा की.

1989 16 मार्च: मिस्र में चिपोज के पिरामिड में 4400 साल पुरानी ममी मिली.

1995 16 मार्च: नासा अंतरिक्ष यात्री नॉर्मन रूसी अंतरिक्ष स्टेशन मीर का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी बने.

Regards -
https://m.aajtak.in/general-knowledge-in-hindi/today-in-history/story/16-march-in-world-history-803439-2015-03-16

Evaluation payment schedule for Secondary Exam 2019

Computer Operator - 
Rs. 0.25 each entry for 2 operators+Refreshment Rs.40 + Haltage Rs. 160




PR130-2019

इन्टरमीडिएट परीक्षा २०१९ के भौतिकी, रसायनशास्त्र एवं गणित के लिये मुल्यांकन केन्द्र पर अवार्डशीट एवं मार्क्सफ्वायल प्रविष्टि हेतु प्रतिनियुक्ति के संबंध में

Thursday, March 14, 2019

15 March in history


इतिहास में 15 मार्च के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं थीं. इन घटनाओं में मुख्‍य रूप से दुनिया में टेस्‍ट मैच की शुरुआत शामिल हैं.
1877: भारत समेत दर्जनों देशों में जिस खेल के लिए लोग दीवानगी की सारी हदें पार कर देते हैं. उस खेल का पहला आधिकारिक टेस्ट मैच 15-19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया को 45 रन से जीत मिली थी.
1892: पहली बार न्‍यूयॉर्क में ऑटोमैटिक बैलट मशीन का प्रयोग किया गया.
1934: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम का जन्‍म हुआ था.
1956: जॉर्ज बर्नाड शॉ के नाटक पर आधारित म्‍यूजिकल प्‍ले माई फेयर लेडी को ब्रॉडवे में लोगों के लिए खोला गया.
1984: इंडियन रैपर हनी सिंह का जन्‍म हुआ था.
Regards :
https://aajtak.intoday.in/education/story/15-march-in-history-1-803313.html

Payment for data entry work at evaluation center

Letter no. 469 dated 20-Feb-2019
Letter no. BSEB(SS)/KEN/22484/2019 Dated 07/03/2019






Wednesday, March 13, 2019

Bank will remain closed

२१ -२४ तक बैंक रहेंगे बंद

PR129-2019

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा २०१९ के भाषा विषय के अवार्डशीट  एवं मार्क्स फ्वायल प्रविष्टि हेतु सूचना



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...