Friday, March 15, 2019

16 March in history

इतिहास के पन्‍ने में 16 मार्च के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुई, जिनमें केमिकल हथियार बनाए जाना और अंतरिक्ष स्टेशन मीर पर नासा के अंतरिक्ष यात्री का पहुंचना शामिल है.

1910 16 मार्च: भारतीय क्रिकेट कप्तान इफ्तिखार अली खान का जन्म हुआ ।

1942 16 मार्च: V-2 रॉकेट का लांच किया गया, लेकिन उसी दौरान इसमें ब्‍लास्‍ट हो गया.

1966 16 मार्च: अमेरिका ने मानवयुक्त अंतरिक्ष यान जेमिनी 8 लांच किया.

1976 16 मार्च: आठ सालों तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और 13 वर्षों तक लेबर पार्टी के नेता रहे, हैरल्ड विल्सन ने त्यागपत्र देकर सबको चौंका दिया था

1988 16 मार्च: जहरीली गैस को किस तरह केमिकल हथियार बनाया जा सकता है, इसका पता चला. जब इराक ने अपने ही हजारों कुर्द नागरिकों को रासायनिक हथियार से मार दिया.

1982 16 मार्च: रूस ने पश्चिम यूरोप में नए परमाणु मिसाइलों की तैनाती रोकने की घोषणा की.

1989 16 मार्च: मिस्र में चिपोज के पिरामिड में 4400 साल पुरानी ममी मिली.

1995 16 मार्च: नासा अंतरिक्ष यात्री नॉर्मन रूसी अंतरिक्ष स्टेशन मीर का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी बने.

Regards -
https://m.aajtak.in/general-knowledge-in-hindi/today-in-history/story/16-march-in-world-history-803439-2015-03-16

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...