इतिहास में 15 मार्च के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं थीं. इन घटनाओं में मुख्य रूप से दुनिया में टेस्ट मैच की शुरुआत शामिल हैं.
1877: भारत समेत दर्जनों देशों में जिस खेल के लिए लोग दीवानगी की सारी हदें पार कर देते हैं. उस खेल का पहला आधिकारिक टेस्ट मैच 15-19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया को 45 रन से जीत मिली थी.
1892: पहली बार न्यूयॉर्क में ऑटोमैटिक बैलट मशीन का प्रयोग किया गया.
1934: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम का जन्म हुआ था.
1956: जॉर्ज बर्नाड शॉ के नाटक पर आधारित म्यूजिकल प्ले माई फेयर लेडी को ब्रॉडवे में लोगों के लिए खोला गया.
1984: इंडियन रैपर हनी सिंह का जन्म हुआ था.
Regards :
https://aajtak.intoday.in/education/story/15-march-in-history-1-803313.html
No comments:
Post a Comment