Thursday, March 14, 2019

15 March in history


इतिहास में 15 मार्च के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं थीं. इन घटनाओं में मुख्‍य रूप से दुनिया में टेस्‍ट मैच की शुरुआत शामिल हैं.
1877: भारत समेत दर्जनों देशों में जिस खेल के लिए लोग दीवानगी की सारी हदें पार कर देते हैं. उस खेल का पहला आधिकारिक टेस्ट मैच 15-19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया को 45 रन से जीत मिली थी.
1892: पहली बार न्‍यूयॉर्क में ऑटोमैटिक बैलट मशीन का प्रयोग किया गया.
1934: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम का जन्‍म हुआ था.
1956: जॉर्ज बर्नाड शॉ के नाटक पर आधारित म्‍यूजिकल प्‍ले माई फेयर लेडी को ब्रॉडवे में लोगों के लिए खोला गया.
1984: इंडियन रैपर हनी सिंह का जन्‍म हुआ था.
Regards :
https://aajtak.intoday.in/education/story/15-march-in-history-1-803313.html

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...