इतिहास में 17 मार्च के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं थीं. इन घटनाओं में दक्षिण अफ्रीका में रंग भेद के नियम का खत्म होना और भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का जन्म शामिल हैं.
17 मार्च 1906 ताइवान में आए भूकंप में तकरीबन 1200 लोगों की मौत हो गई.
17 मार्च 1942 दुनिया में कला के बेहतरीन संग्रहों में से एक नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट को अमेरिका में राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रुजवलेट द्वारा खोला गया.
17 मार्च 1962 में भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का जन्म हरियाणा के करनाल जिले में हुआ था.
17 मार्च 1978 में आज के दिन दक्षिणी लेबनान पर इजरायल के हमले के चलते हजारों फ़िलिस्तीनी को अपने घर बार छोड़ कर भागना पडा था.
17 मार्च 1990 में बैटमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल का जन्म हुआ था.
17 मार्च 1994 रूस द्वारा नाटो की शान्ति सहयोग योजना में शामिल होने का निर्णय लिया गया.
17 मार्च 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने इसी दिन लीबिया में नो फ्लाई ज़ोन बनाने हेतु एक प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई. इस प्रस्ताव का आधार बना कर पश्चिमी देशों ने लीबिया में चल रहे गृह युद्ध में हस्तक्षेप किया और लीबिया में कर्नल मुम्मर गद्दाफी के प्रभुत्व वाली सरकार को गिरा दिया
Regards-
https://aajtak.intoday.in/education/story/17-march-day-in-world-and-india-history-1-803593.html
No comments:
Post a Comment