Wednesday, November 9, 2016

Be aware

*सावधान: नोटों की अदला-बदली की अफवाहों पर न दें ध्यान, ये है पूरी जानकारी*
        
सावधान: नोटों की अदला-बदली की अफवाहों पर न दें ध्यान, ये है पूरी जानकारी
नई दिल्ली: सरकार के 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले के बाद तरह तरह के सवालों का बाजार गर्म है. लोगों के जेहन में अनेक के सवाल गूंज रहे हैं. इसके साथ ही नोटों की अदला बदली को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं.

आइए हम आपको देते हैं नोटों की अदला-बदली से जुड़ी पुरी जानकारी

1. अफवाहें आ रही है कि बैंक में कोई आदमी एक दिन में सिर्फ 2,000 से चार हजार रुपये ही जमा कर सकता है. यह पूरी तरह से गलत है. अगर आपके पास पुराने 500 और 1,000 के बहुत सारे नोट हैं तो आप अपना पूरा रुपया 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच बिना किसी लिमिट के जमा कर सकते है.

2. इस तरह से 10 नबंर से लेकर 30 दिसंबर के बीच आपके पास पूरे 50 दिन हैं. इस मुद्दत में कभी भी, किसी भी वर्किंग डे में आप अपने रुपये बिना किसी लिमिट के बैंक में जमा कर सकते हैं.

3. इसके अलावा आप 1 जनवरी से 31 मार्च तक भी अपने नोट बदल सकते हैं, और ये सुविधा आरबीआई के सिर्फ 19 सेंटरों पर होगा.

4. आप जो रुपये जमा करेंगो वो रुपया आपके अकाउंट में ही रहेंगा, लेकिन 24 नवंबर तक आप चेक के जरिए एक दिन में सिर्फ 10,000 रुपये और एक सप्ताह में 20,000 रुपये ही निकाल पाएंगे.

5. 24 नवंबर के बाद एक दिन के कैश ट्रांजेक्शन को लेकर सरकार जल्द जानकारी देगी.

6. सभी एटीएम आज और कल बंद हैं. अब 11 नवंबर से खुलेंगे. आप अपने एक एटीएम कार्ड के जरिए एक दिन में सिर्फ 2,000 रुपये ही निकाल पाएंगे.

7. 10 नवंबर, गुरूवार से सभी बैंक खुल जाएंगे. आप एक दिन में अपने बैंक से सिर्फ 4,000 रुपये ही कैश निकाल पाएंगे.

8. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, कार्ड पेमेंट, कार्ड से खरीदारी पर कोई बंदिश नहीं है.

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...