आवश्यक सूचना/06-04-17
07 अप्रैल 2017 को होगी माननीय हाइकोर्ट पटना में नियोजित शिक्षक को समान काम के लिए समान वेतन देने से सम्बंधित दायर विभिन्न संघों की याचिका पर सुनवाई ।
हमने भी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री पूरण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामपुकार सिन्हा जी के साथ 04 लाख नियोजित शिक्षक भाई बहन के समान काम के लिए समान वेतन हेतु चैती दुर्गा पूजा में नौ दिन का उपवास रखकर( नवरात्रा) माता की पूजा अर्चना की है ।
आज माँ की पूजा संपन्न होते ही अधिवक्ता श्री मृत्युंजय कुमार जी के द्वारा कल यानि 07 अप्रैल को मामले की सुनवाई होने की सूचना मिली है ।
मुझे पूरी उम्मीद है कि माँ दुर्गा के असीम कृपा व आशीर्वाद से नियोजित शिक्षक के पक्ष में माननीय हाइकोर्ट का फैसला आएगा ।
हम 14 साल से पूर्ण वेतनमान के लिए सिर्फ आंदोलन कर रहे थे इस बार 23 मार्च 2017 से बजट सत्र के दौरान जारी विधान सभा के घेराव के दौरान ही पहली बार इस नवरात्रा में नौ दिन का उपवास रखकर माता से नियोजित शिक्षक को आशीर्वाद देने के लिए नवरात्रा व्रत रखकर पूजा अर्चना किए है ।
आप सभी से भी आग्रह है आंदोलन, कर्तव्य निर्वाहन के साथ ईश्वर की आराधना भी जरूर करें ।
धन्यवाद
आपका
आनंद कौशल सिंह
प्रदेश सचिव
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(2565/11)
व्हाट्स अप-9122441633
No comments:
Post a Comment