Tuesday, May 14, 2019

नहीं रहे सुमन्त प्रसाद, शिक्षक बेदौली उच्च विद्यालय

विनम्र श्रद्धांजली

माननीय उच्चतम न्यायालय में हार से सदमें में थे सुमन्त बाबु, 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आप उच्च विद्यालय वेदौली पटना में शिक्षक थे तथा ग्राम मांदील के स्थानीय निवासी थे टेहटा में मकान बनाकर रहते थे, और समान काम समान वेतन मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद से सदमें में थे, तथा कल उनका देहान्त हो गया, 
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव श्री विद्यानंद शर्मा ने कहा कि हम इनके असमय निधन पर शोक व्यक्त करते हैं।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...