Sunday, November 1, 2020

how to get UAN details

*जिनको अपना UAN पता नहीं है वो निम्न प्रकार अपना UAN जान सकते हैं-*
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

(1) उपरोक्त लिंक को OPEN करे
(2) KNOW YOUR UAN में जाये
(3) अपना मोबाइल नंबर एवं कैप्चा डाले। एवं REQUEST OTP पर क्लिक करे।
(5) आपके मोबाइल नंबर पर
SMS द्वारा OTP प्राप्त को लिखे एवं पुनः दिए गए कैप्चा को डाले। एवं VALIDATE OTP पर क्लिक करें।
(6) उसके बाद अपना
नाम
जन्मतिथि
आधार या पैन नम्बर एवं दिए गए कैप्चा को डाल कर SHOW MY UAN पर क्लिक करे।

आपको आपका UAN मिल जाएगा।

*जिनका UAN जेनरेट हो गया है वे अपने UAN को एक्टिव कर ले, उसके लिए आपको निम्न काम करना है-*
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

(1) उपरोक्त लिंक को OPEN करे
(2)Active UAN में जाये
(3) जैसा UAN पर लिखा है, वैसा ही 
UAN
NAME
DATE OF BIRTH
MOBILE
EMAIL
CAPCHA
लिखें
(4) authorization pin को क्लीक करें
(5) आपके मोबाइल नंबर पर
SMS द्वारा OTP प्राप्त को लिखे
(6) आपको SMS द्वारा पासवर्ड आ जायेगा।

*UAN एक्टिवेट होने एवं पासवर्ड प्राप्त होने के बाद आप निम्न प्रकार से अपने प्रोफाइल में अपना पता एवं फ़ोटो डाल सकते है।*

निम्न लिंक पर जाए

https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

1)अपना UAN, पासवर्ड एवं कैप्चा डाल कर SIGN IN करे।

2) SIGN IN होने के बाद VIEW में जाकर PROFILE पर क्लिक करे।
3)वहाँ से अपना पता और फ़ोटो अपडेट कर ले।
4) पुनः VIEW में जाकर UAN CARD पर क्लिक कर अपना कार्ड डाऊनलोड कर ले।स्वं फ़ोटो भी लगा सकते हैं।

Member Home
unifiedportal-mem.epfindia.gov.in
2 minsReplyMore
Write a comment...

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...