_【10th Jan''2021 , *Siddharth Shankar@Kriyashil Bihar】*_
🔴💐🔴💐🔴💐🔴💐🔴💐🔴
▬▬ஜ۩ *ᴷʳⁱʸᵃˢʰⁱˡ ᴮⁱʰᵃʳ* ۩ஜ▬▬
*मैट्रिक परीक्षा-एडमिट कार्ड*
➖➖➖➖➖➖➖➖
_बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आगामी 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होने वाली मैट्रिक परीक्षा-2021 के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट/लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही विद्यालय द्वारा ली जाने वाली इंटरनल एसेसमेंट और प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा भी इसी एडमिट कार्ड के माध्यम से परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसका आयोजन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक किया जाएगा, जिसे लेकर डेटशीट पहले ही जारी कर दी गई है।_
_विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने यूजर आईडी या बोर्ड के लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ निःशुल्क प्राप्त कराएंगे , ताकि विद्यार्थी इंटरनल एसेसमेंट/ प्रैक्टिकल परीक्षा एवं सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर BSEB के हेल्पलाइन नंबर- ☎️0612-2232074, 2232257 पर संपर्क किया जा सकता है।_
🖥️ *एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करे।* 👇👇
http://appsecondary.biharboardonline.com/2021/AppForm/SearchAdm.html
_*क्रियाशील बिहार*_
🔴💐🔴💐🔴💐🔴💐🔴💐🔴
No comments:
Post a Comment