रिलायंस जियो सिम से एकसाथ 10 डिवाइस पर चलांए 4G नेट, ये है तरीका
Patrika 4 Sept. 2016 14:41
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ सिम खरीदने लेने के बाद आप उसके साथ दिया जा रहा है खूब सारा इंटरनेट डाटा अन्य डिवाइसेज पर भी इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे होंगे। आप यह काम कर सकते हैं क्योंकि रिलायंस जिओफाई से आप यह इंटरनेट अन्य डिवाइसेज पर भी चला सकते हैं। इस मॉडम से आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट आदि डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं और एक ही सिम से कई लोग कनेक्शन का यूज कर सकते हैं।
क्या है रिलायंस जिओफाईयह एक इंटरनेट मॉडम है जिससे कभी वाई-फाई जोन बना सकते हैं। इससे एकबार में 10 डिवाइसेज को कनेक्ट किया जा सकता है। यह पूरे घर में इंटरनेट मॉडम की तरह काम कर सकता है। कपंनी अब इसे 1999 रूपए में बेच रही है।
यहां से खरीदें रिलायंस जिओफाईइस डिवाइस को आप रिलायंस डिजिटल अथवा रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर से खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को खरीदने के लिए आपके पास एक फोटो आईडी, एक एड्रेस प्रूफ और एक पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
रिलायंस जिओफाई ऐसे होगा एक्टिवेटइसे एक्टिवेट करने के लिए एक सिम कार्ड फॉर्म भरना होगा। सिम कार्ड मिलने के बाद 180089011977 से एक टेलिवेरिफिकेशन कॉल आएगा। इसके बाद यह चालू हो जाएगा।
रिलायंस जिओफाई के लिए ये है प्लांसइस डिवाइस के साथ 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा फ्री है। यह डिवाइस 10 से 25 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मुहैया कराएगी। इस डिवाइस को आप आसानी से अपनी पॉकेट में रख सकते हैं यानी इसें घर के अलावा बाहर भी यूज कर कसते हैं।
डिवाइस को ऐसे करें सेटअपरिलायंस जिओ सिम कार्ड इस डिवाइस की हॉटस्पॉट ट्रे में लगाएं। इसके बाद सिम ट्रे में दिया गया एसएसआईडी और पासवर्ड नोट करें। इसके बाद पावर बटन तब तक प्रेस करें जब तक टॉप लाइट दिखने लगे। एसएसआईडी को इस डिवाइस को लॉगइन करते समय काम में लेना है। इसके बाद पासवर्ड डालना है। इसके बाद आप लॉग इन आईडी और पासवर्ड भी चेंज कर सकते।
Ref:
http://headline.uodoo.com/story/709986899198605?channel_id=102&host=http:%2F%2Fheadline.uodoo.com&app=h5_card&uc_param_str=dnvebichfrmintcpwidsudsvpf&ver=10.10.5.809&sver=inapprelease&lang=hindi&dn=15006371160-1e9ef4c2&ve=10.7.6.805&bi=355&fr=android&mi=Micromax+A311&nt=99&cp=isp%3a%3bprov%3aharyana%3bcity%3agurgaon%3bna%3a印度%3bcc%3aIN%3bac%3a&wi=bTkwBNDRCoSmF0bS8HBLlvdpg%2btp&ds=VeLcSGqhze4DADOSIn8kSOhk&sv=inapprelease6&pf=139
No comments:
Post a Comment